- घाटों पर होंगे 800 वालंटियर्स और 100 चेंजिंग रूम
Ranchi : छठ महापर्व को लेकर रांची जिला छठ पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक एलपी पब्लिक स्कूल, किशोरगंज में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सूरज भान सिंह ने की. इस दौरान घाटों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, जलापूर्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक में पूर्व उप मेयर संजय विजय वर्गीय ने कहा कि रांची जिला छठ पूजा समिति पिछले कई वर्षों से नगर निगम के साथ मिलकर घाटों की स्वच्छता और व्यवस्था सुनिश्चित करती आ रही है. उन्होंने कहा कि छठ पूजा स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए समाजसेवी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग आवश्यक है.
समिति पिछले 15 दिनों से विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर रही है और जहां सफाई की कमी है, वहां व्यवस्था करवा रही है. उन्होंने आगे बताया कि इस बार घाटों पर जनरेटर, 100 से अधिक चेंजिंग रूम और करीब 800 वालंटियर्स की तैनाती की जाएगी, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में सूर्योपासना कर सके.
वहीं, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि सूरज भान सिंह हर वर्ष विभिन्न पूजा समितियों के साथ बैठक कर छठ पर्व की तैयारी को बेहतर बनाते हैं. उन्होंने कहा कि छठ पूजा सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समाज की एकजुटता और स्वच्छता का प्रतीक है. इस दिन हर समाजसेवी और समिति सदस्य सफाई और व्यवस्था में सक्रिय रहते हैं.
रांची जिला छठ पूजा समिति ने स्पष्ट किया कि नगर निगम के सहयोग से सभी घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि इस वर्ष भी छठ महापर्व श्रद्धा, भक्ति और स्वच्छता के साथ संपन्न हो सके.
Leave a Comment