Ranchi: डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह इलाके में एक धार्मिक स्थल से जुड़ी जमीन पर बनी दीवार को तोड़े जाने के बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया. सरना और मिशनरी समुदायों के बीच जमीन के स्वामित्व और धार्मिक स्थल की सीमा को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद ने शुक्रवार को विवाद का रूप ले लिया, जिसके बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डिबडीह क्षेत्र में एक विशेष धार्मिक स्थल से सटी एक जमीन को लेकर विवाद वर्षों से चला आ रहा है. एक पक्ष का दावा है कि यह जमीन उनके धार्मिक स्थल का हिस्सा है, जबकि दूसरा पक्ष इस पर अपना हक जताता है. इसी विवादित स्थल पर बनी एक चहारदीवारी को मिशनरी पक्ष के कुछ लोगों ने गिरा दिया.

इसपर सरना समाज के लोगों का कहना है कि यह डीबडीह नया टोली का पारंपरिक अखड़ा एवं सरना पूजा स्थल है, जहां 2024 में अधूरी बाउंड्री बनाई गई थी और करम पर्व से पहले इस वर्ष गेट भी लगाया गया था. उनका आरोप है कि एक सुनियोजित तरीके से बाउंड्री तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment