शाहनवाज हुसैन को घेर युवाओं ने मांगा रोजगार! कहा- आपने कई वादे किये है, उनमें से कौन-कौन से पूरे हुए इसे भी पढ़ें - अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-registration-started-for-recruitment-in-air-force-amid-controversy-apply-like-this/">अग्निपथ
योजना : विवादों के बीच वायु सेना में भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
6 दिसंबर 2017 को हुई थी हत्या
बता दें कि 6 दिसंबर 2017 को कांके थाना क्षेत्र में फरहत अंजुम उर्फ रूही प्रवीण की हत्या उसके ही पति सिकंदर अंसारी ने कर दी थी. जिसके बाद मृतिका के भाई जमील अंसारी अपने परिवार के लोगों के साथ अपनी बहन के ससुराल कांके पहुंचा. जहां उन्हें पता चला कि 5 दिसंबर को ही उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मृतिका के भाई जमील अंसारी ने कांके थाना में लिखित आवेदन दिया था. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/today-is-zuma-uttar-pradesh-on-high-alert-police-conducted-flag-march-in-sensitive-cities-administrations-eyes-on-religious-places/">आजजुमा है, उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर, संवेदनशील शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की नजर
आरोपी ने खुद हत्या कर भाई को बताई थी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सिकंदर अंसारी ने खुद अपने भाई जहांगीर अंसारी को बताया था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया और इस बात का उसे काफी पछतावा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया था. ताकि वह अपने बच्चे की भी हत्या ना कर दें. जिसके बाद सिकंदर अंसारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद से आरोपी जेल में बंद है. इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-supreme-court-dismisses-zakia-jafris-plea-sit-had-given-clean-chit-to-narendra-modi-sc-accepts-investigation-report-as-correct/">गुजरातदंगा : Supreme Court ने जाकिया जाफरी की याचिका खारिज की, SIT ने नरेंद्र मोदी को दी थी क्लीन चिट, SC ने जांच रिपोर्ट को सही माना [wpse_comments_template]

Leave a Comment