Ranchi : राजधानी रांची में सरकारी क्वार्टरों पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. इसे लेकर आदिवासी जनविकास परिषद ने भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
परिषद के केंद्रीय सचिव रंजीत उरांव ने पत्र में बताया कि ओल्ड डोरंडा के नेपाल हाउस के पीछे बने कई ऑफिसर क्वार्टर, जैसे क्वार्टर संख्या 12/28, या तो खाली पड़े हैं या यह पता ही नहीं है कि किसे आवंटित किए गए हैं. इन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है.
पत्र में कहा गया है कि कई आईएएस, आईपीएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सरकारी आवास नहीं मिलने के कारण किराये के मकानों में रह रहे हैं. सरकार उन्हें मकान किराया भत्ता भी दे रही है. दूसरी तरफ, सरकारी क्वार्टरों पर कब्जाधारी लोग बेधड़क रह रहे हैं. इससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है.
परिषद की मांग है कि अवैध कब्जा तुरंत हटाया जाए, क्वार्टर खाली कराए जाएं और कब्जाधारियों से बकाया राशि वसूली जाए. साथ ही, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है.
Leave a Comment