Ranchi : रांची का ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर, जहां हर साल भव्य रथ यात्रा और विशाल मेला लगता है, उसके पीछे स्थित जगन्नाथपुर तालाब बदहाल स्थिति में है. तालाब में कचरा और गंदगी फैली हुई है. मूर्तियों के विसर्जन करने के बाद तालाब को उसी हाल में छोड़ दिया जाता है, जिससे इसकी स्थिति और खराब हो गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तालाब अब तालाब जैसा नहीं बल्कि कूड़ादान जैसा दिखता है. दुर्गंध इतनी फैलती है कि वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. लोगों का आरोप है कि अलग-अलग इलाकों से आने वाले लोग यहां कचरा डाल जाते हैं और सफाई की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है.
लोगों ने नगर निगम पर भी आरोप लगाते हुए कहा की तालाब मंदिर के पीछे की ओर है, इसलिए यहां पर ध्यान नहीं दिया जाता. वहां के लोगो का कहना है कि वे कब तक खुद सफाई करते रहेंगे, जबकि यह जिम्मेदारी नगर निगम की है.
Leave a Comment