Search

रांची : जगन्नाथपुर तालाब बना गंदगी का अड्डा, स्थानीय लोग परेशान

Ranchi : रांची का ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर, जहां हर साल भव्य रथ यात्रा और विशाल मेला लगता है, उसके पीछे स्थित जगन्नाथपुर तालाब बदहाल स्थिति में है. तालाब में कचरा और गंदगी फैली हुई है. मूर्तियों के विसर्जन करने के बाद तालाब को उसी हाल में छोड़ दिया जाता है, जिससे इसकी स्थिति और खराब हो गई है.

 

Uploaded Image

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तालाब अब तालाब जैसा नहीं बल्कि कूड़ादान जैसा दिखता है. दुर्गंध इतनी फैलती है कि वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. लोगों का आरोप है कि अलग-अलग इलाकों से आने वाले लोग यहां कचरा डाल जाते हैं और सफाई की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है.

 

लोगों ने नगर निगम पर भी आरोप लगाते हुए कहा की तालाब मंदिर के पीछे की ओर है, इसलिए यहां पर ध्यान नहीं दिया जाता. वहां के लोगो का कहना है कि वे कब तक खुद सफाई करते रहेंगे, जबकि यह जिम्मेदारी नगर निगम की है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp