Search

रांची : सभी अंचलों में लगा जनता दरबार, समस्याओं का तुरंत हुआ निपटारा

Ranchi: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर रांची जिला के सभी अंचलों में जनता दरबार आयोजित किया जाता है. इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं मौके पर ही सुनी जाती हैं और उनका तुरंत समाधान किया जाता है.

 

आज के जनता दरबार में प्रमाण पत्र बनाने, पंजी-2 सुधार, राजस्व से जुड़े कार्य, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, मुआवजा, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, केसीसी सहित कई सेवाएं लोगों को आसानी से उपलब्ध कराई गईं. अधिकारियों ने हर आवेदन को गंभीरता से सुनकर उसके निपटारे की दिशा में तुरंत कार्रवाई की.

 


सोनाहातू:

 

दिनेश कुमार महतो को आचरण प्रमाण पत्र

मुटुक देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र


इनसे स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा.

 

अनगड़ा:

 

कई पुराने राजस्व मामलों का निपटारा

चमरु महतो सहित कई आवेदकों के पंजी-2 सुधार

जीतराम भोगता के मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ी

कई लोगों को लगान रसीद जारी की गई

यह कदम भूमि से संबंधित कार्यों को आसान बनाने में महत्वपूर्ण रहा.

 

मांडर:

 

कालीचरण महतो को शुद्धि पत्र

बहादुर सिंह को लगान रसीद

इनसे जमीन से जुड़े दस्तावेज दुरुस्त करने में लोगों को राहत मिली.

 

ईटकी:

कुल 71 मामलों का समाधान

आवासीय, आय, जाति, सदस्यता प्रमाण पत्र, पंजी-2 सुधार, केसीसी और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामले शामिल


राहे:

88 आवेदनों का निष्पादन

आय, जाति, स्थानीयता व पारिवारिक प्रमाण पत्र सहित कई कार्य पूरे किए गए

 

बेड़ो:

144 मामलों का त्वरित निपटारा

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp