Ranchi: संजय गांधी मेमोरियल कांलेज पंडरा के असिस्टेंट प्रोफेसर महेश भगत का 50 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे ब्रेन हेमरेज के बाद रिम्स में भर्ती कराए गए थे. एक सप्ताह तक रिम्स में इलाज के बाद बुधवार सुबह 8 बजे उनका निधन हो गया. खबर पाते ही आदिवासी समाज में शोक की लहर दौड़ गई. वे अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गए हैं. इसे पढ़ें- Enforcement">https://lagatar.in/enforcement-directorate-seized-documents-after-raid-on-company-linked-to-abhishek-banerjee/">Enforcement
Directorate ने अभिषेक बनर्जी से जुड़ी कंपनी पर छापेमारी के बाद दस्ताबेज जब्त किये वे कुडुख लिटरेसी सोसायटी ऑफ इंडिया के सचिव के पद पर रहकर कुडुख भाषा के विकास के लिए काम कर रहे थे. वे हमेशा करम और सरहुल पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. वे आदिवासी समाज के प्रखर नेता भी थे. उन्होंने कुडुख भाषा के विकास को लेकर कई पुस्तकें लिखी. उन्होंने जनजातीय भाषा कुडुख को लेकर बांग्लादेश में रहने वाले आदिवासी समाज को जागरूक करने का भी काम किया था. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-dental-chair-worth-5-lakhs-becomes-useless-opd-running-in-sadar-hospital/">गिरिडीह
: 5 लाख की डेंटल चेयर हुई बेकार, सदर अस्पताल में नाम का चल रहा ओपीडी [wpse_comments_template]
रांचीः संजय गांधी मेमोरियल कांलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर महेश भगत का निधन

Leave a Comment