Ranchi : अमन साहू गिरोह के नाम पर बीजेपी नेता से रंगदारी मांगने वाला अपराधी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, पुंदाग थाना क्षेत्र में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और व्यवसायी को व्हाट्सएप के जरिये फिरौती और जान से मारने की धमकी दी गई थी. पीड़ित व्यवसायी ने इस संबंध में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करने और सुरक्षा की मांग की.
शिकायत के अनुसार, व्यवसायी के कंपनी के ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप मैसेज भेजा. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम सौरभ सिंह बताया और खुद को कुख्यात अमन साहू गिरोह का सदस्य बताते हुए तथाकथित प्रोटेक्शन मनी की मांग की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment