Ranchi : सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन समिति (गवर्निंग बॉडी) की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की.
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विमलेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में पिछली गवर्निंग बॉडी के फैसलों की समीक्षा की गई और अस्पताल की सेवाओं में सुधार के लिए कई नए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
बैठक के मुख्य निर्णय
- अस्पताल में जरूरी मैनपावर को आउटसोर्सिंग के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कर्मचारियों को उनका मानदेय सीधे बैंक खाते में दिया जाए. - अस्पताल में वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल, बिजली और बैठने की व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्णय लिया गया.
- अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था और मॉनिटरिंग को मजबूत करने के निर्देश दिए गए.
- सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा गया.
- जीवन रक्षक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति और दवा भंडारण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.
- डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड और आईटी आधारित प्रबंधन प्रणाली को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए.
- आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया.
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि अस्पताल की सेवाओं को सशक्त बनाना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है. सभी प्रस्तावों को समय पर लागू किया जाए ताकि रांची के नागरिकों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.
Leave a Comment