Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अकादमी के कमांडेंट से मुलाकात कर प्रशिक्षण कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचे की विस्तार से जानकारी ली.मंत्री संजय सेठ ने कैडेटों के समग्र विकास के लिए उपयोग में लाई जा रही विभिन्न प्रशिक्षण सुविधाओं और अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की सराहना की. उन्होंने कहा कि ओटीए चेन्नई न केवल भारतीय सेना, बल्कि मित्र देशों के अधिकारियों को भी विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि
मंत्री ने ओटीए चेन्नई के स्मृति मंदिर में सेना के अमर वीर बलिदानियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की .राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर बलिदानी सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. मंत्री ने भारतीय सेना और मित्र देशों के विश्व स्तरीय अधिकारियों को तैयार करने में सैन्य प्रशिक्षण के उत्कृष्ट मानकों को सुनिश्चित करने के लिए कमांडेंट और ओटीए चेन्नई के सभी रैंकों की सराहना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment