Search

रांची विधायक सीपी सिंह “द कश्मीर फाइल्स” देखने पहुंचे फन सिनेमा, संत समाज भी मौजूद

Ranchi : बुधवार को हिनू के फन सिनेमा में रांची विधायक सीपी सिंह सहित झारखंड के संत समाज ब्राह्मण पुरोहित पाहन लगभग 218 की संख्या में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म शुरू होने से पहले सिनेमा हॉल में  लोगों ने जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे लगाये.बताया जा रहा है कि 218 लोगों के लिए फिल्म प्रोड्यूसर अजय सिंह ने टिकट खरीदें. अजय सिंह ने बताया कि मैं समाजसेवी हूं, इन लोगों को द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाने  लाया हूं. इसे भी पढ़ें - मेडिका">https://lagatar.in/medica-land-dispute-hc-refuses-to-quash-fir-against-harish-munjal/">मेडिका

भूमि विवाद: HC का हरीश मुंजाल के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से इनकार

फिल्म बंपर कमाय़ी कर रही है

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीर में घटी घटना पर आधारित है. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने बनायी है. इस फिल्म में बंपर कमाई की है. लगातार 2 सप्ताह तक यह हाउसफुल रही. इस फिल्म को देखने के लिए आम जनों के साथा- साथ साधु, संत और धर्मगुरुओं भी पहुंच रहे है. फिल्म को काफी पंसद किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-traffic-police-are-losing-sweat-in-meeting-the-target-annual-target-set-at-1-crore-21-lakh/">बोकारो

: टारगेट पूरा करने में ट्रैफिक पुलिस के छूट रहे पसीने, वार्षिक लक्ष्य 1 करोड़, 21 लाख निर्धारित

कश्मीर की घटना को 32 सालों तक दबा के रखा गया - सीपी सिंह 

रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कश्मीर में हुई घटना को 30 ,32 सालों तक दबा के रखा गया. आज फिल्म के माध्यम से सच्चाई बाहर आयी है. मुंबई का बॉलीवुड आजतक ब्राह्मण को ढोंगी, ठाकुरों को अत्याचारी और बनिया को ठग ही दिखाता रहा है. विधायक ने बताया कि इस लिए वो आज फिल्म देखने संत महात्मा सनातनी धर्म गुरु के साथ आये है. इसे भी पढ़ें - 6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-hc-dismisses-rahul-kumars-petition-know-what-was-the-whole-matter/">6th

JPSC : HC ने ख़ारिज की राहुल कुमार की याचिका, जानिए क्या था पूरा मामला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp