Ranchi : कांके के हथियागोंदा स्थित मोंटफोर्ट स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह ''निस्वार्थ स्नेह की उड़ान'' हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रिम्स निर्देशक और सीईओ डॉ राजकुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की.
इस दौरान सम्मानित अतिथि के रूप में प्रांतीय सुपीरियर रेव्ह ब्रदर सतीश के .डॉन और विशेष अतिथि के रूप में रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव व ब्रदर सोनू डुंगडुंग उपस्थित रहे. इसके अलावा छात्रों के माता पिता भी शामिल हुए.
वार्षिकोत्सव में छात्रों ने प्रस्तुत किए मनमोहक नृत्य
वार्षिकोत्सव में कक्षा 1- 9 के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए. छात्रों ने एक अनाथालय में माता-पिता के प्यार के बंधन को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में माता-पिता के नि:स्वार्थ प्रेम को उन पंखों के रूप में उजागर किया, जो बच्चों को जीवन में ऊंचा उड़ने में मदद करते हैं. साथ ही छात्रों ने कई नाटक प्रस्तुत किए, जिसमें दिखाया गया कि कैसे शाही/अमीर लोग भी अपने बच्चों के प्यार के लिए बलिदान देते हैं.
उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए पुरस्कृत
वार्षिकोत्सव में सत्र 2024 -25 के कक्षा 1-9 के टॉपर्स छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. वहीं सांस्कृतिक प्रदर्शन और शैक्षणिक व सह पाठ्यक्रम में उत्कृष्टता के लिए छात्र पुरस्कृत हुए. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ब्रदर हरमन और उप प्रधानाचार्य ब्रदर सुनील ने मेहमानों, अभिभावकों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment