Search

काली पूजा को लेकर रांची नगर निगम की तैयारियां शुरू

Ranchi : दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के बाद अब रांची में काली पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर रांची नगर निगम की टीम शहर भर में सफाई और अन्य जरूरी काम कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

 

पूजा समितियों से लगातार संपर्क


नगर निगम की टीम शहर की लगभग 70 काली पूजा समितियों से लगातार संपर्क में है. समितियों की जरूरतें और सुझाव लेकर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.आज निगम की टीम ने कॉसमॉस यूथ क्लब, श्री श्री काली पूजा समिति, तूफान क्लब, अग्रदूत क्लब, कांके रोड समिति, अमर ज्योति समिति, डोरंडा समिति समेत कई आयोजकों से मुलाकात कर सहयोग दिया.

 

चल रहे हैं ये प्रमुख काम

पूजा पंडालों और आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

कूड़े का उठाव, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, घास की कटाई, नालियों की सफाई का काम जारी है.

स्टोन डस्ट और जेएसबी मशीन से पंडालों तक जाने वाले रास्तों को समतल किया जा रहा है.

पथ बत्तियों (स्ट्रीट लाइट) की खराबियों को ठीक किया जा रहा है.

सभी टॉयलेट और सुलभ शौचालयों की सफाई की जा रही है.

इन्फोर्समेंट टीम द्वारा सड़कों पर खड़े ट्रक, ठेले और अवैध पार्किंग हटाई जा रही है ताकि आवागमन आसान रहे.


 विसर्जन को लेकर तैयारी और चुनौती


काली पूजा के बाद छठ महापर्व भी होने वाला है, इसलिए निगम के लिए सफाई और विसर्जन का प्रबंधन बड़ी चुनौती है.प्रशासक के निर्देश पर सभी समितियां निर्धारित विसर्जन कुंडों में ही मूर्ति विसर्जन करेंगी. जलाशयों को प्रदूषण से बचाने के लिए निगम 24 घंटे के अंदर मूर्ति अवशेषों की सफाई करेगा

 

Uploaded Image

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp