Search

खादगढ़ा बस टर्मिनल में MRF सेंटर बनाने के लिए रांची नगर निगम का निरीक्षण

Ranchi : रांची नगर निगम शहर में कचरा मैनेजमेंट को दुरुस्त करने के लिए अलग-अलग जगहों पर MRF सेंटर बना रहा है, ताकि कचरा आसानी से अलग हो सके और उसका सही तरीके से निपटान किया जा सके.

 

इसी काम को देखते हुए आज अपर प्रशासक संजय कुमार खादगढ़ा में भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल पहुंचे. यहां MRF सेंटर बनाने के लिए जमीन देखी जा रही है. निरीक्षण के दौरान पता चला कि जिस जगह सेंटर बनना है, वहां कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. इस पर अपर प्रशासक ने साफ कहा कि 7 दिन के अंदर कब्जा खुद ही हटा लें, वरना निगम कार्रवाई करेगा.

 

इसके अलावा, जिस एजेंसी मेसर्स टीपीएस को MRF सेंटर बनाना है, उसे 2 दिनों में लेआउट प्लान बनाकर निगम को देने के लिए कहा गया है, ताकि काम जल्दी शुरू हो सके. निरीक्षण के समय सहायक प्रशासक राहुल यादव, पीएमसी के लोग और निगम के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp