Ranchi: रांची नगर निगम अपने इलाके में सरकारी और सामुदायिक भवनों की जांच कर रहा है. इसी दौरान वार्ड संख्या-22 के गद्दी मोहल्ला, हिंदपीढ़ी में एक सरकारी भवन पर लंबे समय से अवैध कब्जा पाया गया.
यह भवन नगर निगम की जमीन पर बना है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे थे. यहां “मिल्ली सेंटर हॉल” के नाम से शादियां और अन्य निजी कार्यक्रम किए जा रहे थे. कई बार भवन का गेट बंद रहता था, जिससे आम लोग अंदर नहीं जा पाते थे.
5 जनवरी 2026 को नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और भवन को कब्जा मुक्त कराया. जांच में पाया गया कि भवन बहुत खराब हालत में है. शौचालय खराब थे, सफाई नहीं थी और आसपास अवैध ठेले भी लगे थे. कार्यक्रमों के नाम पर लोगों से पैसे भी लिए जा रहे थे.
नगर निगम ने फैसला लिया है कि इस पुराने और जर्जर भवन को हटाकर यहां नया सामुदायिक भवन बनाया जाएगा. यह भवन पूरी तरह आम लोगों के लिए होगा.
आगे से इस भवन का संचालन रांची नगर निगम खुद करेगा, ताकि लोगों को बिना परेशानी और बिना ज्यादा खर्च के इसका लाभ मिल सके. नगर निगम ने साफ कहा है कि सरकारी भवन जनता के लिए होते हैं, किसी के निजी काम के लिए नहीं. जहां भी ऐसा गलत इस्तेमाल मिलेगा, वहां कार्रवाई जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment