Search

छठ महापर्व की तैयारी को लेकर रांची नगर निगम की समीक्षा बैठक

Ranchi : लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए रांची नगर निगम ने शहर के सभी तालाबों और घाटों की सफाई, मरम्मत और अन्य जरूरी तैयारियों के लिए विशेष अभियान शुरू किया है.

 

इस संबंध में आज निगम कार्यालय में प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई, जिसमें निगम के सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में शहर के 74 जलाशयों की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण दिया गया और सभी शाखाओं को अपने-अपने कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए.

 

प्रशासक ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी अधिकारी मिलजुलकर काम करें और घाटों की सफाई ऐसे करें कि कहीं भी गंदगी या कंकड़ नजर न आए.

 

मुख्य निर्देश इस प्रकार हैं-

 स्वच्छता शाखा

  • तालाबों और घाटों की पूरी सफाई युद्धस्तर पर की जाए.
  • फिसलन और काई हटाने के लिए स्क्रबिंग कराई जाए.
  • जेसीबी, सुपर सकर मशीन, पोकलेन आदि मशीनों का उपयोग बढ़ाया जाए.
  • जरूरत के अनुसार फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो.
  • अस्थाई घाटों और पहुंच मार्गों का समतलीकरण किया जाए.

 

अभियंत्रण शाखा

  • तालाबों की सीढ़ियों, ग्रिल और गेट की मरम्मत व रंग-रोगन कार्य शीघ्र पूरा किया जाए.
  • एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर समतलीकरण का काम किया जाए.

 

विद्युत शाखा

  • सभी घाटों पर विशेष रोशनी की व्यवस्था हो.
  • खराब स्ट्रीट लाइट तुरंत दुरुस्त की जाएं.
  • तालाबों के चारों ओर अस्थाई फ्लड लाइट लगाई जाए.
  • पेड़ों की छंटाई की जाए ताकि प्रकाश में बाधा न आए.

 

 इनफोर्समेंट शाखा

  • रात में गश्त की व्यवस्था हो ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके.
  • गंदगी फैलाने वालों पर ऑन-स्पॉट फाइन लगाया जाए.
  • कचरा या गंदा पानी तालाबों में डालने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.

 

अन्य तैयारियां

सभी घाटों पर मजबूत बैरीकेटिंग की जाए.

छठ व्रतियों के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम और साफ शौचालय की व्यवस्था हो.

घर-घर से कूड़ा उठाने की निगरानी की जाए ताकि सड़कों पर कचरा न दिखे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp