Ranchi: रांची नगर निगम शहर में कचरा प्रबंधन को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर मटेरियल रिकवरी फ़ेसिलिटी (MRF) केंद्र बना रहा है.
आईटीआई बस स्टैंड वाली जमीन पर MRF बनाने का काम स्थानीय लोगों के विरोध के कारण रोक दिया गया था. इसी विषय पर 15 नवंबर 2025 को अपर प्रशासक संजय कुमार ने निगम की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से बात की.
अपर प्रशासक ने लोगों को बताया कि हरमू में बना MRF केंद्र पूरी तरह तैयार है और वहां कचरे के निस्तारण का ट्रायल भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से किसी तरह की दुर्गंध या परेशानी नहीं होती. उन्होंने लोगों को हरमू केंद्र जाकर देखने की सलाह दी, ताकि वे सही निर्णय ले सकें.
बातचीत के बाद स्थानीय लोगों की सहमति से निर्णय हुआ कि जमीन की बाउंड्री और बैरिकेडिंग का काम जारी रहेगा, लेकिन MRF निर्माण का काम अभी के लिए रोक दिया जाएगा.
अपर प्रशासक ने कहा कि शहर में बढ़ते कचरे को देखते हुए MRF केंद्र जरूरी है, ताकि कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान हो सके. उन्होंने लोगों से घरों में ही कचरा अलग-अलग करके (Source Segregation) नगर निगम को देने की अपील की. निरीक्षण के दौरान नगर प्रबंधक, पीएमसी के प्रतिनिधि और मेसर्स टीपीएस के सदस्य भी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment