Search

रांची में बेघर लोगों के लिए नगर निगम ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान

Ranchi : रांची में कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए रांची नगर निगम ने खास रेस्क्यू अभियान शुरू किया है. प्रशासक के निर्देश पर नगर निगम की टीमें हर रात शहर के अलग-अलग इलाकों में निकलकर सड़क किनारे सो रहे जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित आश्रय गृहों तक पहुंचा रही हैं. साथ ही लोगों को ठंड से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

 

अभियान के तहत आज निगम की टीम ने इन इलाकों में रेस्क्यू किया

मेन रोड, बिरसा मुंडा बस स्टैंड, रांची रेलवे स्टेशन, रातू रोड, किशोरी यादव चौक, जगन्नाथपुर धुर्वा, आईटीआई बस स्टैंड, मोराबादी, बरियातू रोड, बूटी मोड़, डोरंडा और अन्य स्थान. इन सभी जगहों से बेघर लोगों को सुरक्षित आश्रय गृहों में ले जाया गया. यह अभियान रोजाना बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा.

 

नागरिकों से अपील

अगर आपको कोई व्यक्ति ठंड में सड़क किनारे रात बिताते दिखे, तो तुरंत नगर निगम की हेल्पलाइन 18005701235 पर जानकारी दें. निगम की टीम तुरंत पहुंचकर उस व्यक्ति को आश्रय गृह ले जाएगी.

 

रांची नगर निगम के प्रमुख आश्रय गृह

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (पुरुष व महिला आश्रय गृह)

धुर्वा बस स्टैंड

एजी मोड़, डोरंडा

मधुकम चुना भट्टा

रिम्स परिसर

बकरी बाजार

कर्बला चौक

जगन्नाथपुर मंदिर के पास

आईटीआई बस स्टैंड

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp