Search

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रांची नगर निगम ने 6 वार्डों में लगाया शिविर

Ranchi : रांची नगर निगम द्वारा ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज 24 नवंबर 2025 को कुल 6 वार्डों में शिविर लगाए गए, जहां लोगों की समस्याएं सुनकर कई काम तुरंत निपटाए गए.

 

आज जिन 6 वार्डों में शिविर लगे

वार्ड 10 – तिरिल तालाब

वार्ड 11 – YMCA, कांटाटोली

वार्ड 12 – हाईटेंशन मैदान, दुर्गा सोरेन चौक

वार्ड 13 – वार्ड कार्यालय, सामलौंग

वार्ड 14 – वार्ड कार्यालय, बहु बाजार, चुटिया

वार्ड 15 – सिरम टोली, वार्ड कार्यालय


 प्रशासक ने दो वार्डों में किया निरीक्षण

प्रशासक सुशांत गौरव ने आज वार्ड 14 और वार्ड 15 में लगे शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर उपस्थित नागरिकों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि-

मिले सभी आवेदनों का जल्दी समाधान करें

लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी और पारदर्शिता से दें

काम करते समय संवेदनशीलता और तत्परता रखें


 कुल 239 आवेदन मिले

आज लगे शिविरों में निगम की सेवाओं से संबंधित- प्रधानमंत्री आवास योजना, DAY-NULM (SEP-I), जन्म निबंधन, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, जल कनेक्शन आदि के कुल 239 आवेदन प्राप्त हुए.

 

 कल 25 नवंबर को इन वार्डों में लगेगा शिविर

वार्ड 16 – कर्बला चौक

वार्ड 17 – गुदड़ी चौक, HYDT टंकी के पास

वार्ड 18 – घोष पाड़ा, थरपखना

वार्ड 19 – हरिमती मंदिर, बर्धमान कंपाउंड

वार्ड 20 – निगम धर्मशाला

वार्ड 21 – रोटरी पार्क, लेक रोड

वार्ड 22 – मानी टोला

वार्ड 23 – इदरीसिया हाई स्कूल, हिंदपीढ़ी

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp