Ranchi: रांची नगर निगम के सफाईकर्मी 25 सितंबर से हड़ताल पर जाने वाले थे. लेकिन आज हुई त्रिपक्षीय बैठक (यूनियन, नगर निगम प्रशासन और श्रम विभाग के बीच) के बाद हड़ताल फिलहाल रोक दी गई है.
बैठक में सफाईकर्मियों की कई अहम मांगें मान ली गईं. अब सफाईकर्मियों को मिलेगा
साल में 8 दिन छुट्टी (4 राष्ट्रीय और 4 त्यौहार की छुट्टियां).
अकुशल कर्मियों को कुशल श्रेणी में प्रमोशन.
निकाले गए कर्मियों की वापसी.
जिन सफाईकर्मियों की मृत्यु हो गई, उनके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी.
ए टू ज़ेड कंपनी के कर्मचारियों को 2013 का बकाया वेतन.
अप्रैल 2025 से बढ़े वेतन का एरियर तीन किस्तों में.
सभी कर्मियों को पहचान पत्र.
हालांकि बोनस, अतिरिक्त छुट्टी और स्थायी नौकरी जैसी मांगों पर अभी फैसला नहीं हुआ है. इन पर अगली बैठक में चर्चा होगी.
यूनियन ने सभी सफाईकर्मियों की बैठक 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे हटिया मजदूर यूनियन ऑफिस में बुलाई है. इसमें कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
आज की बैठक में निगम की तरफ से अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद और रविन्द्र कुमार, सहायक प्रशासक दिलीप कुमार और चंद्रदीप कुमार मौजूद रहे. श्रम विभाग की ओर से सहायक श्रमायुक्त अविनाश कृष्ण शामिल हुए. यूनियन की तरफ से अध्यक्ष भवन सिंह, महासचिव प्रकाश टोप्पो, सचिव सुखनाथ लोहरा, सहायक सचिव सुजीता देवी और संरक्षक अमल आजाद ने भाग लिया.
Leave a Comment