Ranchi: रांची नगर निगम शहर को साफ-सुथरा और कचरा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इसी के तहत आज निगम की टीम ने शहर के कई इलाकों में कार्रवाई की और जुर्माना लगाया.
कार्रवाई के दौरान –
वार्ड संख्या 50, बिरसा चौक स्थित होटल रासो को खुले में कचरा फेंकने पर 2000 रूपये का जुर्माना लगाया.
मेन रोड पर सड़क पर निर्माण सामग्री फेंकने वाले दो लोगों पर 1000-1000 रूपये का जुर्माना लगाया गया.
करमटोली क्षेत्र में भी निर्माण सामग्री खुले में डालने पर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया.
नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा या निर्माण सामग्री फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
साथ ही निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास सफाई रखें, कचरा केवल निर्धारित जगह पर ही डालें और अपने घरों व दुकानों में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन जरूर रखें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment