Ranchi : नगर निगम ने लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. निगम क्षेत्र में दो दुकानों को बकाया नहीं चुकाने के कारण सील कर दिया गया.
पहला मामला चरखा मंदिर बाई लेन, कचहरी रोड का है. यहां निगम द्वारा आवंटित दुकान के अनुज्ञप्तिधारी चंदन कुमार और विनय कुमार पर 2 लाख 37 हजार 372 रुपये का बकाया था. निगम ने चार बार भुगतान के लिए नोटिस दिया, लेकिन राशि जमा नहीं की गई. इसके बाद दुकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया और अंततः बकाया नहीं मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया.
दूसरा मामला अपर बाजार स्थित मारवाड़ी टोला पुस्तक पथ का है. यहां के अनुज्ञप्तिधारी बंशी राम पर 99 हजार 911 रुपये का बकाया था. निगम द्वारा तीन बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद दुकान खाली करने का नोटिस जारी हुआ और अंत में दुकान सील कर दी गई.
नगर निगम ने सभी अनुज्ञप्तिधारियों से अपील की है कि वे समय पर अपनी बकाया राशि जमा करें. ऐसा नहीं करने पर निगम को आवंटित भूमि या दुकान को सील करने की कार्रवाई करनी पड़ेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment