Ranchi : रांची नगर निगम ने आज एक बड़ी बैठक की, जिसकी अध्यक्षता अपर प्रशासक संजय कुमार ने की. इस बैठक में तय हुआ कि अब बड़े बकायेदारों और टैक्स नहीं देने वालों पर सीधी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बड़े बकायेदारों पर सीधी कार्रवाई
- करीब 500 बड़े बकायेदारों को तुरंत नोटिस भेजा जाएगा.
- अगर नोटिस के बाद भी टैक्स जमा नहीं हुआ तो फ्लो-अप करते हुए टीम सीधी कार्रवाई करेगी.
- हर वार्ड में जिम्मेदार अफसर तय होंगे, जो काम की निगरानी करेंगे.
वसूली के लिए टीम बनेगी
- निगम, टैक्स अफसर और एजेंसी की अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी.
- ये टीमें बड़े बकायेदारों से सीधे संपर्क करेंगी और दबाव बनाएंगी कि जल्द टैक्स चुकाएं.
- हर हफ्ते रिपोर्ट बनाकर अफसरों को दी जाएगी.
होल्डिंग टैक्स जांच में तेजी
- नए SAF, GIS मैपिंग और ड्रोन सर्वे के जरिए 20,000 वर्ग फीट से बड़े भवनों की तुरंत जांच होगी.
- अगर जांच में गड़बड़ी मिली या दर्ज विवरण से फर्क निकला तो सीधे अतिरिक्त टैक्स की मांग उठाई जाएगी.
टैक्स वसूली का टारगेट बढ़ेगा
- साल 2025-26 के लिए हर महीने टैक्स वसूली का लक्ष्य बढ़ाया जाएगा.
- टैक्स कर्मचारियों को इसका सख्ती से पालन करना होगा.
जिम्मेदारी और अनुशासन
- अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र मिलेगा.
- लापरवाही करने वालों पर सेवा नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई होगी.
पारदर्शिता पर जोर
बैठक में साफ कहा गया कि जितनी भी कार्रवाई होगी, सबको पूरी पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक किया जाएगा.
Leave a Comment