Ranchi : रांची नगर निगम की बाजार शाखा ने शहर में अवैध तरीके से लगाए गए विज्ञापन बोर्डों (होर्डिंग्स) और बिना अनुमति विज्ञापन लगाने वाली संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है.
आज की जांच में पुरुलिया रोड पर 3 अवैध विज्ञापन बोर्ड मिले, जिन पर निम्नलिखित संस्थाओं के विज्ञापन लगे —
1. GNIOT Group of Institute
2. The Hungry Hours
3. Education Institute, Lalpur
नगर निगम ने तीनों संस्थाओं को नोटिस जारी कर प्रत्येक पर ₹4,51,170 का जुर्माना लगाया है.
नगर निगम ने साफ कहा है कि बिना अनुमति के विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों पर और बिना अनुमति विज्ञापन लगाने वाली कंपनियों/संस्थाओं पर
कठोर कार्रवाई की जाएगी.




Leave a Comment