Search

रांची नगर निगम की जमीन का होगा नामांतरण, जमीन से जुड़े रिकॉर्ड होंगे अपडेट

Ranchi :  रांची नगर निगम ने अपनी निजी जमीनों का नामांतरण (म्यूटेशन) कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में सोमवार को निगम मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अपर प्रशासक संजय कुमार ने की.


बैठक में साफ कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र में जो भी म्युनिसिपल जमीन है, उसकी सही और सटीक जानकारी होना बेहद जरूरी है. अगर जमीन का पूरा ब्यौरा उपलब्ध रहेगा, तभी आने वाले समय में नई योजनाओं और विकास कार्यों को तेजी से लागू किया जा सकेगा. जमीन का किस काम के लिए इस्तेमाल हो सकता है, यह जानने के लिए उसकी प्रकृति (Nature of Land) की पहचान करना अनिवार्य बताया गया.


इसके साथ ही, अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निगम के खतियान (जमीन का सरकारी रिकॉर्ड) का भी सही तरीके से नामांतरण किया जाए. ऐसा करने से निगम के पास जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज एकदम अपडेट और पारदर्शी रहेंगे. भविष्य में किसी भी योजना या निर्माण कार्य में रुकावट नहीं आएगी.बैठक में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सभी सहायक प्रशासक, विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.

 

Uploaded Image

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp