Ranchi : दुर्गा पूजा से पहले रांची नगर निगम पूरी तरह से सक्रिय है. निगम की ओर से सभी पूजा पंडालों और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई, सड़क और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम तेज कर दिया गया है.
सफाई तो होकर रहेगी 4.0 अभियान के तहत पंडालों और रास्तों की नियमित सफाई की जा रही है. नालियों की विशेष सफाई हो रही है और खुले नालों को ढकने का काम भी चल रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निगम वाटर टैंकर और मोबाइल शौचालय लगा रहा है. बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए निगम ने 28 टीम बनाई है, जो लगातार खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का काम रही है. साथ ही अंधेरे इलाकों में नई लाइटें लगाई जा रही हैं.
नगर निगम ने पूजा समितियों और आम लोगों से अपील की है कि वे स्वच्छ और सुरक्षित पूजा माहौल बनाने में सहयोग करें. निगम का कंट्रोल रूम (टोल फ्री नंबर 18005701235) 24 घंटे सक्रिय रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment