Search

रांची : नक्सली सूरजनाथ खेरवार से NIA कर रही पूछताछ, खुलेंगे कई राज

Ranchi: एनआईए यानि राष्ट्रीय जांच एजेंसी हार्डकोर नक्सली सूरजनाथ खेरवार से पूछताछ कर रही है. एनआईए ब्रांच रांची सूरजनाथ को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. हार्डकोर नक्सली सूरज लोहरदगा जिला के पेशरार थाना अंतर्गत बुलबुल गांव निवासी बालकिशुन खेरवार का पुत्र है. बताया जा रहा है कि एनआईए उससे लातेहार में चार पुलिसकर्मियों के हत्या के मामले में पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/jharkhand-ranchi-news-of-a-scuffle-between-an-nia-officer-and-a-doctor-nurse-who-came-to-the-prisoner-ward-of-rims-for-the-treatment-of-a-rewarded-terrorist-of-25-lakhs/">रिम्स

के कैदी वार्ड में 25 लाख के इनामी उग्रवादी का इलाज कराने आये एनआईए अधिकारी और डॉक्टर-नर्स के बीच हाथापाई की खबर

लोहरदगा पुलिस के समक्ष किया था सरेंडर

नक्सली सूरजनाथ ने बीते छह अप्रैल को आत्मसमर्पण नीति `नई दिशा` के तहत लोहरदगा के बक्सीडीपा स्थित न्यू पुलिस लाइन में डीसी-एसपी के समक्ष सरेंडर किया था. सूरजनाथ पर पेशरार थाना के अलावा सेरेंगदाग, बिशुनपुर और चंदवा थाना में कई मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें –कचरा">https://lagatar.in/waste-management-is-a-serious-challenge-for-the-environment-and-biodiversity-3159-mountains-of-garbage-are-standing-in-the-country/">कचरा

प्रबंधन पर्यावरण और जैव विविधता के लिए गंभीर चुनौती, देश में खड़े  हैं 3159 कचरे के पहाड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp