Search

रांची :  ओरमांझी चौक से गोला जाने वाले रोड पर 16 अगस्त को छोटे बड़े वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

Ranchi : 16 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. रांची से रामगढ़ जाने वाले रूट खासतौर पर प्रभावित होंगे. करीब 24 घंटे के लिए बड़े वाहनों की रामगढ़ में नो एंट्री रहेगी. शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में श्राद्ध भोज को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों से चल रही है. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के आने-जाने को लेकर पार्किंग, हेलीपैड, सड़क आदि की व्यवस्था की गयी है. 

 

16 अगस्त को ओरमांझी ब्लॉक चौक से सिकिदिरी होते हुए गोला (रामगढ़) के तरफ जाने वाले मार्ग पर सुबह छह से रात्रि 12  बजे तक छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूर्णतया वर्जित रहेगा. इसके अलावा सिल्ली, मुरी से होते हुए गोला जाने वाले मार्ग पर सुबह छह से रात्रि 12 बजे तक छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूर्णतया वर्जित रहेगा. सिकिदरी, रामगढ़ और पेटरवार के पास ही बड़े वाहनों को रोकने की तैयारी है. इसके लिए बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों की तैनाती की जायेगी. गोला चौक से ही ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए 24 घंटे तक पर्याप्त पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp