Search

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रांची में हाई अलर्ट, 46 जगहों पर चेकिंग अभियान

Ranchi: दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद, झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया है. रांची के एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के संयुक्त नेतृत्व में पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में 46 जगहों परचेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 

 

Uploaded Image

यह अभियान बुधवार की शाम से शुरू हुई है. रांची पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं. इस अभियान का मुख्य फोकस संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

 प्रमुख स्थानों पर कड़ी निगरानी

 बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया और मुरी स्टेशन सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और स्थानीय पुलिस मिलकर संयुक्त सुरक्षा अभियान चला रही हैं.

 

Uploaded Image

एहतियातन चौकसी बढ़ाते हुए प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा रांची में डॉग स्क्वायड (श्वान दल) और बम डिटेक्शन टीम लगातार निरीक्षण कर रही हैं.

 सघन वाहन और व्यक्ति चेकिंग 

शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और उनके पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की जा रही है.

 

कई इलाकों में पुलिस होटलों, लॉज, धर्मशालाओं और किराए के मकानों की सघन जांच कर रही है, साथ ही नागरिकों से अपने किरायेदारों और कर्मचारियों का सत्यापन कराने की अपील की गई है.

 

एसएसपी का कहना है कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा और सुरक्षा में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp