Ranchi : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूसूर टीओपी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब मृतक सड़क पार कर रहा था और तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, टक्कर इतनी भीषण थी कि व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला वाहन दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग करते हुए गुरुवार को शव के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे और तेज रफ्तार वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम के कारण धुर्वा भूसूर टीओपी के आसपास सड़क पर जाम लग गया, जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही धुर्वा थाना और भूसूर टीओपी के पुलिसकर्मी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने और शांत कराने का प्रयास किया. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोषी वाहन चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और सरकारी नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment