Ranchi : एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ रांची पुलिस को सफलता मिली है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है.
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर, टीम ने शांतिनगर, तिरिल, रोड नं0-10 स्थित बाबला राम के घर पर छापा मारा. छापे के दौरान अम्बर कुमार राम उर्फ तपन, बाबला राम, मुन्नी देवी और दिव्या कुमारी को मौके से पकड़ा गया. इनकी तलाशी में अन्य सामानों के साथ ब्राउन शुगर बरामद हुई.
मुख्य अभियुक्त अम्बर कुमार राम की निशानदेही पर तीन अन्य व्यक्तियों पियुष कुमार, समीर तिर्की और अमन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. ये सभी रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर बाजार और शांतिनगर इलाके के निवासी और किरायेदार हैं.
मुख्य सरगना अम्बर कुमार राम के विरुद्ध रांची जिले के सदर थाना में पूर्व में 13 और अन्य थानों में तीन सहित कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. रांची पुलिस के द्वारा बुधवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment