Ranchi : नव वर्ष 2026 को देखते हुए रांची नगर निगम शहर को साफ, सुरक्षित और सुंदर बनाने में जुट गया है. आज नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने शहर के कई पार्कों का निरीक्षण किया.

उन्होंने डोरंडा के श्री कृष्ण सिंह पार्क, हरमू के सरदार पटेल पार्क और कचहरी के जयपाल सिंह मुंडा पार्क का दौरा किया. इस दौरान पार्कों की सफाई, लाइट, शौचालय, हरियाली और लोगों के लिए बनी सुविधाओं को देखा.
प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि नए साल पर लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ पार्कों में अच्छा समय बिता सकें, इसके लिए नगर निगम पूरी कोशिश कर रहा है. सभी पार्क साफ, सुरक्षित और अच्छे बने रहें, यही निगम का लक्ष्य है.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
हर पार्क में डस्टबिन जरूर हों और लोग कूड़ा वहीं डालें.
पार्कों में रोजाना अच्छी सफाई हो.
शौचालय साफ और चालू हालत में रहें.
जरूरत वाले स्थानों पर पेंटिंग और रंग-रोगन किया जाए.
पार्कों की सभी लाइटें ठीक रखी जाए.
पेड़ों की टूटी और लटकी डालियां काटी जाएं और बागवानी सुधारी जाए.
जरूरी मरम्मत का काम समय पर पूरा किया जाए.
निरीक्षण में यह भी देखा गया कि पार्कों और आसपास की दीवारों पर पोस्टर और विज्ञापन लगे हैं. इससे शहर की सुंदरता खराब हो रही है. इस पर प्रशासक ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के समय उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment