Search

रामनवमी को लेकर रांची पुलिस अलर्ट पर, किया फ्लैग मार्च

Ranchi : रामनवमी को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. रांची में शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. शुक्रवार को फ्लैग मार्च मोरहाबादी मैदान से शुरू हुआ, जिसमें 200 से अधिक पुलिस की गाड़ियां शामिल हुई. गाड़ियों मे टाइगर मोबाइल, पीसीआर, सभी थाना के प्रभारी, सभी डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए. राजधानी के अलग-अलग हिस्से में आम लोगों ने पुलिस के फ्लैग मार्च का स्वागत भी किया गया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=mj2sZ323EbA

इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!

पूरे शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च मोरहाबादी मैदान से शुरू हुआ. रोड शो बरियातू रोड, रातू रोड चौक, अरगोड़ा, बिरसा चौक, धुर्वा, रिंग रोड, तिलता चौक, पिस्का मोड़ , कांके रोड, चांदनी चौक, हॉटलिप्स चौक, बड़गाई, बूटी मोड़, मेन रोड होते हुए सुजाता चौक के पास खत्म हुआ. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/146-road-accidents-occurred-in-ranchi-from-january-to-march-112-people-died-42-people-were-injured/">रांची

में जनवरी से मार्च तक 146 सड़क हादसे हुए, 112 लोगों की गई जान, 42 लोग घायल

रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस सतर्क

रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस सतर्क है. एसएसपी के निर्देश पर फ्लैग मार्च के माध्यम से रांची पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बरकरार रखने और पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की. पुलिस ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है.  शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी है. इसे भी पढ़ें - मंत्री">https://lagatar.in/jharkhand-political-news-9-angry-mlas-of-congress-thinking-about-pressure-or-other-option-in-quest-for-ministerial-post/">मंत्री

पद की चाह में प्रेशर पॉलिटिक्स या अन्य विकल्प के बारे में सोच रहे झारखंड कांग्रेस के नाराज 9 विधायक! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp