Search

रांची : नवीन सरना कॉलेज हॉस्टल खाली कराने पहुंची पुलिस टीम का विरोध

Ranchi :  जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित नवीन सरना कॉलेज हॉस्टल खाली कराने पहुंची पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध के कारण पुलिस ने दखलदिहानी को रोक दिया है और छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है. 

 

हॉस्टल खाली कराने पहुंची थी पुलिस 

जानकारी के अनुसार, शनिवार को मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल हॉस्टल खाली कराने पहुंचे थे. लेकिन हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया, जिस वजह से पुलिस को दखलदिहानी रोकना पड़ा. सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान तैनात हैं.

 

कोर्ट ने बिशु उरांव के पक्ष में सुनाया है फैसला 

मिली जानकारी के अनुसार, बिशु उरांव नाम का व्यक्ति हॉस्टल की जमीन पर दावेदारी कर रहा था. इसको लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा था. जहां से  कोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया है और जिला प्रशासन को दखलदिहानी दिलाने का आदेश दिया है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp