Search

रांची : पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हमला, लापुंग थाना प्रभारी समेत दो घायल

Ranchi :  जिले में पुलिसकर्मियों पर हमला करने का एक और मामला सामने आया है. यहां लापुंग थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर चल रही ग्राम सभा में लापुंग थाना के पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया है.

 

इस हमले में लापुंग थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. लापुंग थाना प्रभारी के सिर में चोट लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. 

 

Uploaded Image

 

घायल थाना प्रभारी को देखने पहुंचे एसएसपी 

एसएसपी और कोतवाली डीएसपी राज हॉस्पिटल पहुंचे और घायल थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव के उचित इलाज और स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान एसएसपी ने डॉक्टर से बातचीत की और उनका उचित इलाज करने का अनुरोध किया.

 

असामाजिक तत्वों की भीड़ ने पुलिस पर किया हमला 

घटना के संबंध में बताया गया है कि लापुंग में एक जमीन विवाद को लेकर ग्राम सभा चल रही थी. इस सभा में कुछ असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर लापुंग थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे.

जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया. हमले में थाना प्रभारी संतोष यादव को सिर में चोट आई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp