Search

रांची: भू-माफियाओं की दबंगई से ठप पड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना

Ranchi: नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच विकास और जनकल्याण की असल तस्वीर वार्ड संख्या-7 के खोड़हाटोली-कठर कोचा में सामने आई है. जहां भू-माफियाओं की दबंगई और प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरह ठप पड़ी हुई है.

Uploaded Image

भू-माफियाओं ने रूकवाया काम

यहां के 15 आदिवासी परिवार आज भी जर्जर मिट्टी के घरों में रह रहे है. जान जोखिम में डालकर दिन गुजार रहे है. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था. घर निर्माण के लिए जैसे ही पिलर खड़ा किए, वैसे ही भू-माफियाओं ने काम रुकवा दिया. शिकायतें की गईं, लेकिन प्रशासन ने नहीं सुना और न ही जनप्रतिनिधियों ने कोई पहल की. 

 

बारिश में घर गिरने का डर

मिट्टी की दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं. खपड़े और प्लास्टिक के छप्परों के नीचे रात-दिन गुजार रहे है. बारिश या तेज हवा में घर गिरने का डर सताता रहता है. पीड़ित परिवारों की आंखों में आंसू और चेहरे पर बेबसी झलक रही थी.

 

झोपड़ियों में रहने को मजबूर 15 आदिवासी परिवार

पीड़ित परिवार ने भावुक होकर अपनी समस्या बताई औऱ रोने लगी. आंखों से आंसू पोछती हुए बताया कि इसी मिट्टी का घर में रह रहे है. घर के अंदर और बाहर दीवारों में दरारे आ गई है. सोने के लिए यही एकमात्र सहारा है. दिन-रात घर धंसने का डर बना रहता है. छोटे बच्चे को प्लास्टिक के छप्पर में रख रहे है. ताकि प्रशासन और वार्ड पार्षद शिकायत सुनकर समस्या का हल निकाल सके. लेकिन न प्रशासन ने सुध लेने पहुंची है और न ही समस्या का समाधान निकालने के प्रयास किए गए है.

 

ठंढ से  युवक की हो चुकी है मौत

पीड़ित परिवारों ने बताया कि 2023 में ठंढ की वजह से 28 साल के युवा राजा की मौत हो चुकी है. क्योंकि रात को सोने के लिए कमरा नहीं था. फिलहाल घर के बाहर प्लास्टिक का छप्पर बनाकर दिन गुजार रहे है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp