Search

रांची : लटमा रोड में अपार्टमेंटों से गंदा पानी सड़क पर बहाए जाने का विरोध

Ranchi : रांची के लटमा रोड स्थित गीता कॉलोनी की महिलाओं ने नाले का गंदा पानी सड़क पर बहाये जाने का विरोध किया. दो प्राइवेट अपार्टमेंटों द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है. 

Uploaded Image

इससे न केवल राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि इलाके में भी गंदगी और मच्छर जनित बीमारी पनपने का खतरा बढ़ गया है. करीब हजार से अधिक लोगों को मेन रोड तक पहुंचाने वाली दोनों सड़कें नागेश्वर और जे आर गार्डन अपार्टमेंट से रोज बहाई जाने वाली गंदी पानी से लबालब है.

 

इसी रोड से होकर स्कूली बच्चों को भी बस पर चढ़ने के लिए जाना पड़ता है. ऐसे में ये बच्चे भी रोज इस गंदी पानी से गुजरकर जाने को मजबूर हैं. स्कूल के बाद जब ये बच्चे खेलने के लिए घर से निकलने की कोशिश करते तो सड़क पर जमे गंदे पानी की बदबू और फिसलन इन्हें घर वापस भेजने पर मजबूर कर देती है. इस गंदे पानी का असर आस पास के कुएं के पानी पर भी हो गया है.

 

गंदे पानी का बहाव निचली इलाके के कुंओं तक हो गया है, जिससे कुंओं का पानी बदबूदार हो गया है. इन अपार्टमेंटों के आस- पास के दूसरे अपार्टमेंटों और प्राइवेट घरों में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि इन दोनों अपार्टमेंटों के लोगों को कई बार बोला गया है.

 

यहां तक कि नगर निगम को भी इसकी शिकायत की गई थी. नगर निगम की ओर से फाइन भी लगाया गया, बावजूद इसके ये अपनी ही मनमानी करते हैं. यहां कि महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी इन अपार्टमेंट के लोगों से बात करने या उन्हें समस्या बताने की कोशिश की गई तो इन लोगों ने महिलाओं के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया.

 

पिछले कई महीनों से पानी जमाव होने के कारण मच्छर मक्खी का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. जिससे मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. इलाके के कई बच्चे भी आए दिन बीमार हो रहे हैं. सड़क पर पानी जमाव ने दुर्घटना को भी आमंत्रित किया है. कई बार स्कूटर और मोटरबाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp