Search

रांचीः कमड़े में अवैध सॉस फैक्ट्री में छापा, 4020 लीटर सॉस व 960 लीटर विनेगर जब्त

Ranchi : रांची के कमड़े स्थित अवैध सॉस फैक्ट्री में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की. फैक्ट्री का लाइसेंस भी नहीं था. जांच में 4020 लीटर सॉस और 960 लीटर विनेगर जब्त किया गया. सॉस और विनेगर के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं. यह कार्रवाई सदर एसडीओ व उप खाद्य सुरक्षा आयुक्त झारखण्ड के मार्गदर्शन में की गई.

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी. बिना लाइसेंस और फैक्ट्री में अनहाइजेनिक स्थिति के लिए सख्त कार्रवाई अलग से की जाएगी. इस अभियान में खाद्य सुरक्षा दल के साथ रातु थाना की पुलिस शामिल थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp