Ranchi : सेक्टर-2 स्थित रामलीला मैदान एक बार फिर रामभक्ति में रंगने वाला है. लगभग 10 साल बाद यहां जीवंत रामलीला का मंचन शुरू हो गया है, सोमवार शाम को गणेश पूजन और राम जन्म की कथा के साथ इस रामलीला का शुभारंभ हुआ. रामलीला मैदान सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर पूरे इलाके में गजब का उत्साह है. हर दिन शाम 6:30 बजे से रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा .
कब क्या होगा
22 सितंबर – गणेश पूजन व राम जन्म
23 सितंबर – ताड़का वध
24 सितंबर – सीता स्वयंवर
25 सितंबर – कैकेयी संवाद
26 सितंबर – राम वनवास
27 सितंबर – सीता हरण
28 सितंबर – बाली वध
29 सितंबर – सुग्रीव मिलन
30 सितंबर – राम-रावण युद्ध व रावण वध
इस बार रामलीला की सबसे खास बात यह है कि इसमें लगभग 20 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से कई युवा पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय का भी शौक रखते हैं. उनकी मेहनत और लगन से मंचन और भी रोचक बनने वाला है.
क्यों है खास
10 साल बाद रामलीला का फिर से मंचन
मंचन में स्थानीय कलाकारों को मिला मौका
हर शाम 6:30 बजे अलग प्रसंग का मंचन
पूरे इलाके में त्योहार जैसा माहौल
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment