Search

48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता के लिए रांची तैयार

Ranchi : रांची में 16 से 18 अगस्त 2025 तक 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता होने जा रही है. खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में देशभर से 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेंगी.

 

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड राज्य थ्रो बॉल संघ के अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता,  सचिव नगीना कुमार, आयोजन अध्यक्ष वेदांत कौस्तव, आयोजन सचिव जमील अंसारी और उपाध्यक्ष विजेता वर्मा ने तैयारी की पूरी जानकारी दी.

 

संघ ने बताया कि झारखंड पहले भी 2022 में जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुका है और इस बार भी पूरी तैयारी के साथ मेजबानी कर रहा है. इस आयोजन में सीसीएल, एनटीपीसी, गेल, सीएमपीडीआई, बीसीसीएल और जिंदल माइनिंग का सहयोग मिल रहा है.

 

कौन-कौन सी टीमें आ रही हैं?

 

आंध्र प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक कुल 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें आ रही हैं, जिनमें बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

 

झारखंड की टीम

 

पुरुष टीम का नेतृत्व राकेश कुमार करेंगे, जबकि महिला टीम की कप्तान जेबा परवीन होंगी. खिलाड़ियों के लिए कोच और स्टैंडबाय भी तय किए गए हैं.

 

क्या-क्या तैयारी हुई है?

खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए बेहतरीन रहने और खाने की व्यवस्था
सुरक्षित परिवहन और मेडिकल सुविधा
स्टेडियम में आधुनिक खेल सुविधाएं
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुताबिक सजावट
सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन की पूरी योजना
खिलाड़ियों की मदद के लिए वॉलंटियर टीम तैनात

 

संघ के अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि झारखंड के लिए यह गर्व का मौका है और हमारा लक्ष्य है कि आयोजन यादगार हो. आयोजन अध्यक्ष वेदांत कौस्तव ने बताया कि महीनों पहले से तैयारी शुरू कर दी गई थी, ताकि खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो.

 

आयोजन सचिव जमील अंसारी ने भरोसा जताया कि मेहमान टीमों को यहां से अच्छे अनुभव के साथ विदा किया जाएगा. उपाध्यक्ष विजेता वर्मा ने उम्मीद जताई कि झारखंड की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन करेगी और पदक जीतेगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp