Ranchi: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. शनिवार को समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान पूरे कार्यक्रम का रियल टाइम अभ्यास किया गया ताकि मुख्य आयोजन के दिन व्यवस्था सही रहे.
फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन की देखरेख में हुआ. दोनों अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. अभ्यास के दौरान मिनट-दर-मिनट कार्यक्रमों को दोहराया गया, जिससे समय प्रबंधन और समन्वय की जांच की जा सके. रिहर्सल के बाद मोरहाबादी मैदान में ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई.

अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी के स्थान पर समय से पहुंचें. उन्होंने कहा कि समारोह की सफलता विभागों के बीच बेहतर तालमेल पर निर्भर करती है. उन्होंने झांकियों के समयबद्ध प्रदर्शन और आयोजन स्थल पर पुख्ता मेडिकल सुविधाओं को सुनिश्चित करने को कहा. एसएसपी राकेश रंजन ने सुरक्षा मानकों पर बात करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले हर व्यक्ति की जांच अनिवार्य है. सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आकर्षण का केंद्र होंगी ये 15 टुकड़ियां
- भारतीय सेना
- सीआईएसएफ
- सीआरपीएफ
- आईटीबीपी
- झारखंड जगुआर
- जेएपी-1 और जेएपी-2
- डीएपी (पुरुष एवं महिला)
- एसएसबी
- छत्तीसगढ़ पुलिस (विशेष अतिथि टुकड़ी)
- जेएपी-10 (महिला बटालियन)
- होमगार्ड और एनसीसी (ब्वॉयज व गर्ल्स)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment