Search

रांचीवासियों को जल्द मिलेगा तीन नए फ्लाईओवर का तोहफा, सीएम ने की समीक्षा

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची शहर के लिए प्रस्तावित तीन महत्वपूर्ण फ्लाईओवर के कार्य योजना एवं डिजाइन की समीक्षा की. साथ ही प्रेजेंटेशन पर पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया.

 

सीएम ने प्रस्तावित हरमू (सहजानंद चौक) से एसीबी कार्यालय तक बनने वाले फ्लाईओवर परियोजना का विस्तृत प्रेजेंटेशन देखा. अधिकारियों से कहा कि हरमू फ्लाईओवर का निर्माण ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पथ विभाग के अफसरों ने बताया कि हरमू (सहजानंद चौक) से एसीबी कार्यालय तक बनने वाले फ्लाईओवर परियोजना का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.

 

अरगोड़ा चौक-कटहल मोड़ एवं करम टोली चौक-साइंस सिटी फ्लाईओवर को दें मूर्त रूप

सीएम ने अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ एवं करम टोली चौक से साइंस सिटी तक बनने वाले फ्लाईओवर निर्माण परियोजना से संबंधित प्रेजेंटेशन की विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. इन फ्लाईओवर की महत्ता को देखते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

 

कहा कि जल्द उक्त फ्लाईओवर निर्माण के लिए एक बेहतर कार्य योजना बनाते हुए डीपीआर तैयार की जाए. इस परियोजना को मूर्त रूप देने की दिशा में अग्रतर कार्यवाही करें. 

 

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित फ्लाईओवर अरगोड़ा चौक के ऊपर गोलचक्कर (रोटरी) बनाने का निर्देश दिया. कहा कि अरगोड़ा चौक में गोलचक्कर निर्माण से कई महत्वपूर्ण सड़कें आपस में कनेक्ट हो जाएगी जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. 

 

एलिवेटेड फ्लाईओवर का भी प्रेजेंटेशन 

मुख्यमंत्री ने करम टोली चौक से साइंस सिटी तक एलिवेटेड फ्लाईओवर (4 लेन) परियोजना का प्रेजेंटेशन देखा. इस फ्लाईओवर निर्माण तथा प्रस्तावित डॉक्टर्स कॉलोनी से हिल व्यू बरियातू रोड तक सड़क निर्माण योजना पर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया.

 

सीएम ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित सभी फ्लाईओवर निर्माण कार्य परियोजना एवं इससे जुड़ी डिजाइन में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर मूर्त रूप देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. सभी कार्य पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ किए जाएं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp