Ranchi: रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम शहर को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में आज उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए गए.
बैठक में दिए गए आसान और स्पष्ट निर्देश
अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह का पक्षपात न हो और नियम अनुसार सभी पर कार्रवाई की जाए.
सभी इलाकों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर मुख्य सड़कों व मार्गों को पूरी तरह अतिक्रमण-मुक्त रखा जाए.
अवैध निर्माण, गुमटी, ठेला और कब्जों को तुरंत हटाया जाए.
तालाबों और वाटर बॉडीज के आस-पास विशेष निगरानी रखते हुए अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाए.
हरमू नदी के आसपास बनी सभी अनाधिकृत संरचनाओं पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश.
बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे किसी भी निर्माण पर तुरंत दंडात्मक कार्रवाई हो.
मुख्य सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों और सीएंडडी वेस्ट (निर्माण मलबा) फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई.
वाहन पड़ाव और ऑटो स्टैंड पर अवैध वसूली पर रोक
शहर में लगाए गए अवैध विज्ञापन, होर्डिंग और बैनर हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए.
बैठक में सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार, सूरज प्रकाश सिंह चौधरी, नगर प्रबंधक और सभी इनफोर्समेंट ऑफिसर्स मौजूद थे.
हरमू–विद्यानगर मार्ग में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
हाईकोर्ट के निर्देश पर रांची नगर निगम की टीम ने आज हरमू–विद्यानगर रोड और हरमू नदी के किनारे विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान सड़क और फुटपाथ पर लगी अवैध दुकानें हटाई गईं. लगभग 50 से ज्यादा अस्थायी ढांचे, शेड और बांस-बल्ली भी हटाए गए.
नगर निगम ने साफ कहा कि सार्वजनिक सड़क, फुटपाथ और पानी के स्रोतों के आस-पास अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई कि दोबारा दुकान लगाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment