Search

रांची : किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा, डीसी ने कहा- अनावश्‍यक आवेदन रिजेक्‍ट न करें बैंक

Ranchi : किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. इसकी समीक्षा को लेकर शनिवार को रांची डीसी छव‍ि रंजन ने बैठक की. बैठक में डीसी ने पाया कि बहुत सारे आवेदन रिजेक्‍ट‍ किये गये हैं. ज्‍यादा संख्‍या में आवेदनों को रिजेक्‍ट करने पर डीसी ने नाराजगी जतायी. जिन बैंकों द्वारा ज्यादा आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं, उन बैंकों को डीसी ने निर्देश देते हुये कहा कि जब तक स्ट्रांग रीजन ना हो आवेदन रिजेक्ट ना करें. उन्होंने कहा कि आवेदन पत्रों में जो कमियां पाई जाती है, उसे वर्गीकृत करें, ताकि उनका अनुपालन प्रखंड स्तर से कराया जा सके. सरकार की महत्‍वकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों को लाभ मिले इस पर काम करें. इसे भी पढ़ें – संदीप">https://lagatar.in/this-is-how-sandeep-thapa-became-a-notorious-criminal-of-ranchi-read/">संदीप

थापा ऐसे बन गया रांची का कुख्‍यात अपराधी, पढ़ें…

शाखावार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश

समीक्षा बैठक में डीसी ने पाया कि प्रखंड द्वारा बैंकों को उपलब्ध कराए गए आवेदन और बैंकों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार आवेदन पत्र प्राप्ति में भिन्नता है. डीसी ने सभी वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड एवं बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रखंडवार, बैंकवार और ब्रांचवार भेजे गए आवेदन पत्र को रिकंसाइल करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें – सुरेंद्र">https://lagatar.in/surendra-rai-murder-case-sandeep-thapa-and-sujit-sinha-sentenced-to-life-imprisonment/">सुरेंद्र

राय हत्याकांड : संदीप थापा और सुजीत सिन्हा को उम्रकैद की सजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp