Search

रांची: 19-21 दिसंबर तक रोटरी का तीन दिवसीय सम्मेलन, 1500 से ज्यादा सदस्य होंगे शामिल

Ranchi : रोटरी क्लब रांची की ओर से 19 से 21 दिसंबर तक रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 का तीन दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन का नाम समागम रखा गया है. कार्यक्रम रांची क्लब परिसर में होगा. इसमें झारखंड और बिहार के 125 रोटरी क्लबों से करीब 1500 से अधिक सदस्य भाग लेंगे.

 


असिस्टेंट गवर्नर रोटरी इमेज प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि इस बड़े सम्मेलन की तैयारी पिछले एक साल से की जा रही है. सम्मेलन में समाज सेवा, नई योजनाओं और रोटरी क्लबों को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी. इस दौरान कई नई सामाजिक परियोजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी.

 


सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष शेखर मेहता शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह, रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के प्रतिनिधि रवि रमन, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयकुमार रावल भी उपस्थित रहेंगे.

 

इसके अलावा पूर्व रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर कमल सांघवी, फाउंडेशन चेयरमैन महेश कोडबागी, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रोहित सिंह, प्रसिद्ध अभिनेत्री सुधा चंद्रन, साइबर विशेषज्ञ महिमा भालोटिया और कई पूर्व गवर्नर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

 

रोटरी क्लब रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा से जुड़े मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी.यह आयोजन रोटरी सदस्यों को एक-दूसरे से सीखने, अनुभव साझा करने और नए संपर्क बनाने का अवसर देगा.

 

सम्मेलन के दौरान मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इसमें मुंबई का रोज मैरी ग्रुप म्यूजिकल बैंड, आदिशक्ति म्यूजिकल ग्रुप, आईएफआरएम ग्रुप और छऊ नृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.आयोजकों ने कहा कि यह सम्मेलन रोटरी परिवार के लिए खास होगा और समाज सेवा के कार्यों को नई दिशा देगा. प्रेस वार्ता में कई पूर्व गवर्नर और रोटरी सदस्य भी मौजूद थे.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp