Search

कारोबार में फायदे को लेकर रांची के सेल्स मैनेजर की पलामू में हुई थी हत्या

Ranchi : सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा की पलामू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबार में फायदे को लेकर अंजनी सिन्हा की हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गढ़वा के एक बड़े आपराधिक गिरोह को 2.10 लाख रुपये का सुपारी देकर सेल्स मैनेजर की हत्या करवायी गई थी. पढ़ें - 30">https://lagatar.in/link-pan-with-aadhaar-before-june-30-otherwise-penalty-will-have-to-be-paid/">30

जून से पहले पैन को आधार से कर लें लिंक, वरना देनी पड़ेगी पेनल्टी
इसे भी पढ़ें -मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-ranchi-dc-took-stock-of-the-control-room-29-13-percent-voting-till-11-am/">मांडर

उपचुनाव : रांची डीसी ने कंट्रोल रूम का लिया जायजा, सुबह 11 बजे तक 29.13 फीसदी मतदान

क्या है मामला

अंजनी कुमार सिन्हा रांची के कडरू में किराये के मकान में रहते थे, जबकि वे मूल रूप से पटना के रहने वाले थे. गिरफ्तार व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि सेल्स मैनेजर दूसरे दुकानदारों से भी पार्ट्स का आर्डर लेते थे और उन्हें सप्लाई करते थे. जिस कारण उनका टर्नओवर 50 लाख तक घट गया था. दोनों के बीच हुए समझाने के बाद भी नहीं मानने के कारण अंजनी कुमार की हत्या की गई है. इसे भी पढ़ें - NCP">https://lagatar.in/regret-to-ncp-chief-sharad-pawar-why-did-the-home-ministry-and-the-intelligence-department-not-inform-about-the-rebellion-of-shiv-sena-mlas/">NCP

चीफ शरद पवार को मलाल, शिवसेना विधायकों की बगावत की सूचना गृह मंत्रालय और इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट ने क्यों नहीं दी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp