Ranchi: तेजी से सरना धर्मावलंबियों का घटती जनसंख्या को लेकर तुपुदाना स्थित चांद गांव में सरना आदिवासी बचाओ रैली बुलायी गयी है. विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से महारैली आयोजित होगी. मुखिया संघ अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि 23 नवंबर को दसमाइल चौक नामकुम चांद गांव में आदिवासी सरना बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है.
महारैली में ईसाई बने लोगों द्वारा हड़पी गई परंपरागत जमीन पहनई डाली कटारी,कोटवार जमीन बचाने के लिए हुंकार भरी जाएगी. ईसाई ग्राम प्रधान को पद से हटाने की मांग की जाएगी. ईसाई मिशनरियों द्वारा हड़पी गयी सरना स्थलों को बचाने की मुहिम गांव-गांव में चलाने का शंखनाद होगा.
महारैली में झारखंड के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचेंगे. यह महारैली आदिवासी समाज का मूल पहचान अस्तित्व बचाने के लिए यह रैली निकाली जा रही है. जनजाति सुरक्षा मंच के उपप्रमुख संदीप उरांव ने कहा कि रैली शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment