Ranchi: राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में षटतिला एकादशी व वर्ष की पहली एकादशी मनाई गई. इस दौरान श्रद्धालुओं में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य दिखाई दी. मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र ‘श्याम प्यारे की जय और हारे के सहारे की जय’ के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा. मंदिर में श्याम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

वहीं, मंदिर में भगवान श्याम की मंगला आरती के उपरांत बाबा श्याम का कोलकाता से मंगाए गए रंग-बिरंगे फूलों और मोटी मालाओं से श्रृंगार किया गया. भगवान श्याम का श्रृंगार मंदिर अध्यक्ष गोपाल मुरारका,कोषाध्यक्ष मनोज खेतान व कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर शर्मा ने किया.
बता दें, हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सभी पूजन-अनुष्ठान खाटूधाम की परंपरा के अनुसार विधि-विधान से किए जाते हैं. जिससे श्रद्धालुओं की आस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. दोपहर 12:15 बजे विश्राम आरती के बाद मंदिर के पट बंद किए गए, जो संध्या 4:30 बजे पुनः खोले गए. इस दौरान दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं, रात्रि में 9:30बजे एकादशी संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ. जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से हुई. भक्तों ने गुरु, हनुमान,भोलेनाथ,रानी सती दादी व बाबा श्याम की भावपूर्ण वंदना प्रस्तुत की. राजकिशोर साहू व रजनी देवी ने परिवार सहित बाबा श्याम की अखंड ज्योति प्रज्वलित की. अखंड ज्योति में केसरिया पेड़ा,पंचमेवा,रबड़ी,फल व मगही पान का भोग अर्पित किया गया. इसके बाद भक्तों के बीच देर रात्रि तक प्रसाद वितरण किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment