Search

रांची: समाजसेवी डॉ कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

  • छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से जीता सबका दिल

Ranchi : आदिवासी बाल विकास विद्यालय रातु में महान आदिवासी नेता, वैज्ञानिक और समाजसेवी डॉ कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्तिक उरांव पहले आदिवासी थे जिन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 9 डिग्रियां हासिल कीं और दुनिया के ऑटोमेटिक पावर प्लांट में बतौर इंजीनियर कार्य किया.

Uploaded Image

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झलकी झारखंडी अस्मिता

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुई. कक्षा एक से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिंदी, कुड़ुख और नागपुरी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया. झारखंड की भाषा, वेशभूषा और लोकनृत्य की झलक ने समारोह को रंगीन बना दिया.

अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

मुख्य अतिथि मिशन ब्लू फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ पंकज सोनी, गुमला के पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव और विशेष अतिथि झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वीसी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की.

 

इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, महासचिव डॉ लक्ष्मण उरांव, पश्चिम बंगाल शाखा के जनरल सेक्रेटरी खोखन सरदार, प्रिंसिपल रोहित कुमार मिश्रा, रंजीत मिश्रा, सरजु सिंह और सपना कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में विद्यालय और कॉलेज स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया गया. वहीं मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए.

पद्मश्री मधु मंसूरी अपने गीतों से सबका मन मोहा

कार्यक्रम में वक्ताओं ने पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख जैसे कलाकारों के योगदान को भी नमन किया और कहा कि झारखंड की संस्कृति को जीवंत बनाए रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp