Ranchi : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने रांची के धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए मासूम अंश और अंशिका को सकुशल बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवाओं को सम्मानित किया. यह सम्मान समारोह आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, रांची में आयोजित किया गया.
इस अवसर पर महतो ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे जागरूक, जिम्मेदार और संवेदनशील लोग ही वास्तविक बदलाव के वाहक होते हैं. उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने बच्चों की तलाश में सक्रिय भूमिका निभाई और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की, वे निश्चित रूप से सम्मान के पात्र हैं.
उन्होंने युवाओं के साहस, जिम्मेदारी और मानवता की भावना को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इस तरह की पहल को बढ़ावा देना समाज की सुरक्षा और एकजुटता के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे प्रयासों से पुलिस प्रशासन को भी सहयोग मिलता है और पुलिस को ऐसे सामाजिक योद्धाओं के प्रति बड़ा दिल दिखाना चाहिए.
सुदेश महतो ने बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षित वापसी पूरे समाज के लिए राहत की बात है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि लापता बच्चों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
इस अवसर पर डब्लू साहू, सचिन प्रजापति, सन्नी नायक, सुनील प्रजापति, अंशु दांगी, राकेश दत्ता, भानु मुखिया, दिवाकर नायक, महादेव जायसवाल सहित पूरी टीम को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में आजसू पार्टी के महासचिव संजय मेहता, केंद्रीय सदस्य डॉ रोहित महतो, रांची जिला उपाध्यक्ष डॉ अमित साहू, रांची जिला बुद्धिजीवी संघ के अध्यक्ष मो. सज्जाद, केंद्रीय मीडिया संयोजक परवाज खान, रांची महानगर युवा आजसू के अध्यक्ष अमित यादव, प्रताप सिंह, केंद्रीय सदस्य पंकज बर्नवाल, छात्र संघ अध्यक्ष ओम वर्मा, केंद्रीय सचिव हरीश सिंह समेत अभिषेक गुप्ता, मनमंत बैश, विकास कुमार, मोहित कुमार, विकास रंजन, विशाल पवार, नीरज सिंह, संजय यादव, पिंटू रजक, शिवानंद कुमार, सुनील साहू, अमित साहू, अभिषेक कुमार, विकास सिन्हा, राजकुमार सोनी, ऋषभ कुमार सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment